चिलमिल में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

मंगलवार की दोपहर में बेगूसराय सदर प्रखंड क्षेत्र के चिलमिल गांव में भीषण आग लगने से दो घर जलकर खाक हो गए! अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जल गई! अग्नि पीड़ित परिवार शिव चंडी महतो और लालो महतो ने बताया कि दिन में पछुआ हवा तेज बहने के कारण घर के ऊपर 11 हजार बिजली के तार में बांस का पेड़ टकराने के कारण तार से आग निकल कर घर पर गिरा और धू-धू कर घर जलने लगा! घर में लगी भीषण आग की लपटे को देखकर लोगों ने शोर मचाया और सैकड़ों ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पडे! इस अगलगी में मेरे पुत्र जुगेश्वर महतो का एक दुधारू भैंस और एक गाय बुरी तरह से झुलस गया! जिसकी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है! इसके अलावा घर में रखें अनाज चौकी, कपड़ा समेत लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए! वहीं लालो महतो ने बताया कि मेरे घर में भी 11 हजार बिजली के तार से ही निकले आग की चिंगारी से आग लग गई!

उन्होंने बताया कि घर में रखे सारे कपड़े ,,फर्नीचर, बर्तन और अनाज जलकर राख हो गया! हम लोग खुले आसमान के नीचे अब रहने को विवश हो गए हैं! आग घर में लगने के बाद बिजली के लाइन को ग्रामीणों ने फोन कर कटवाया! उसके बाद अग्निशमन पदाधिकारी को सूचना दिया! जब तक दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, तब तक दोनों घर जलकर खाक हो गया था! काफी मशक्कत करने के बाद गांव के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, नहीं तो आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरा गांव पछुआ हवा में जलकर राख हो जाता! आग लगने की सूचना सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद को दे दिया गया है! उन्होंने कहा है कि हर संभव सरकार से मिलने वाले लाभ अग्नि पीड़ित परिवार को जांचो उपरांत दिया जाएगा!

Related Articles

Back to top button