कैदी नंबर 17052 माफिया अतीक अहमद की नई पहचान

उत्तर प्रदेश –प्रयागराज उमेश पाल अपहरण कांड में सजा के ऐलान के बाद माफिया अतीक अहमद की साबरती जेल में पहचान कैदी नंबर 17052 के रूप में हुई। सजायाफ्ता कैदी के रूप में अतीक को यह नंबर जेल प्रशासन की ओर से जारी किया गया है।

अब उसे कैदियों वाली ड्रेस पहननी होगी और जेल के तमाम काम भी करने होंगे। अतीक को जेल मैनुअल के अनुसार विभिन्न कामों की सूची सौंपी गई है उसमें जो काम वह चुनेगा उसे वही करना पड़ेगा।

प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने अतीक समेत तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस की टीम ने अतीक अहमद को साबरमती जेल में दाखिल करवाया। इसी के साथ जेल प्रशासन को अतीक अहमद के आजीवन कारावास से जुड़े हुए तमाम पत्र भी सौंपे गए।

Related Articles

Back to top button