प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बैठक का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की रविवार को यहां हुई एक महत्वपूर्ण बैठक का उद्घाटन किया। इस दौरान  मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों और प्रदेश संगठन महासचिवों को सम्बोधित भी किया। भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कई राज्यों में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गयी।
उन्होंने कहा, “बैठक में आत्मनिर्भर भारत अभियान और कृषि कानूनों पर चर्चा की गयी। साथ ही राज्य आधारित समूह की बैठकों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा और घोषणा की गयी। इसके अलावा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठकों की रूपरेखा, राज्य की इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और चुनावी राज्यों की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया।”
कोरोना महामारी के चलते जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए बैठक में शोक प्रस्ताव पारित किया गया ।
बैठक में भाजपा की सर्वोच्च निर्णायक इकाई संसदीय मंडल के सदस्य, राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी राज्यों के अध्यक्ष और राज्यों के संगठन महासचिव शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button