ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जमीन पर देखा तिरंगा, जानें क्या थी वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में एक फोटोशूट के दौरान इस बात को लेकर बहुत सावधान दिखे कि भारतीय ध्वज पर किसी का कदम न पड़े।फोटो कॉर्नर पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ प्रत्येक देश के नेता का स्थान अंकित था। एक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा अपने खड़े होने के स्थान पर आते हुए दिखाई दिए।वीडियो में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री तुरंत झंडा उठाकर उसे अपनी जैकेट की जेब में रख लेते हैं।यहां अन्य देशों के झंडों को भी रखा गया था।इसका उद्देश्य सभी नेताओं को उनकी तय जगह बताना था।

लेकिन पीएम मोदी ने तिरंगे को उठाया और अपनी जेब में रख लिया। उन्हें देख दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भी अपने देश के झंडे को जमीन से उठा लिया।पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों के राष्ट्राध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि जोहान्सबर्ग जैसे खूबसूरत शहर में एक बार फिर आना मेरे और मेरे डेलिगेशन के लिए अत्यंत खुशी का विषय है. इस शहर का भारत के लोगों और भारत के इतिहास से पुराना गहरा संबंध है। यहां से कुछ दूर ही टॉलस्टॉय फार्म है, जिसका निर्माण महात्मा गांधी ने 110 वर्ष पहले किया था।भारत यूरेशिया और अफ्रीका के महान विचारों को जोड़कर महात्मा गांधी ने हमारी एकता और आपसी सौहार्द की मजबूत नींव रखी थी।

 

 

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज