बहराइच: प्रसिद्ध दरगाह जेठ मेले की तैयारी तेज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात

बहराइच में सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल सैयद सालार मसूद गाजी का जेठ मेला 11 मई से शुरू हो रहा है. जो 11 जून तक चलेगा। मुख्य मेला 14 मई रविवार को होगा. इस मेले में लाखों संख्या में हिंदू श्रद्धालु श्रद्धा सुमन अर्पित करने आते हैं. सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाला जेठ मेला दुनिया का अनोखा मेला है जहां श्रद्धालु अनोखी बारात लाते हैं बारात में बाराती तो होते हैं परंतु ना दूल्हा होता है ना दुल्हन. यह परंपरा 1008 सालों से जारी है. बारात की परंपरा के बारे में बताया जाता है कि यह है मनौती से जुड़ी हुई है. जिन श्रद्धालुओं की मनौती पूरी होती है वह ग्रुप के साथ बारात लेकर आता है जिसमें दहेज होता है डोली होती है जेवर होते हैं नगदी होती है बाराती होते हैं. परंतु दूल्हा और दुल्हन नहीं होते हैं.

श्रद्धालु बारात नाचते गाते ढोल तमाशा और आतिशबाजी के साथ गाजी मियां की दरगाह पर बारात लेकर पहुंचते हैं. जेठ मेले के संबंध में मेला प्रबंध समिति के साथ जिलाधिकारी ने बैठक कर मेला प्रबंध कमेटी को मेले से पूर्व सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मेले के पोस्टर में इस बात का उल्लेख किया जाए कि कोई भी श्रद्धालु गैस ज्वलनशील पदार्थ मेले में न आए. मेला क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त बनाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रबंध समिति को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चौकसी रखी जाए. जेठ मेले में साफ सफाई व्यवस्था और पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए गए हैं. खाद्य पदार्थों की क्वालिटी चेक करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को मेला अवधि में नियमित रूप से सैम्पुलिंग करने के भी निर्देश दिये गए हैं.

Related Articles

Back to top button