दिनदहाड़े वकील को मारी गोली, तड़पते हुए बताया हमलावर का नाम.. बाइक से जा रहे थे कोर्ट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंग्रिया का पूरा गांव निवासी अधिवक्ता मान सिंह यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना तब हुई जब वह रोज की तरह बाइक से कोर्ट जा रहे थे। दादौली नहर के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और दो गोलियां मारकर फरार हो गए। घटना स्थल पर मान सिंह करीब 20 मिनट तक घायल अवस्था में तड़पते रहे।

घायल वकील ने बताया हमलावर का नाम, वीडियो में हुआ खुलासा

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने जब वकील से सवाल किए, तो उन्होंने हिम्मत जुटाकर खुद का नाम मान सिंह यादव बताया और आरोप लगाया कि अनिल वकील ने उन पर हमला करवाया है। वायरल हो रहे वीडियो में वह कहते हैं, “अनिल वकील ने गोली चलवाई है, वह हमारे बगल में रहता है।”

जब उनसे मोबाइल का पासवर्ड पूछा गया तो उन्होंने “2025” बताया और घर फोन करने को कहा। भीड़ में मौजूद एक महिला ने मदद की अपील की और कहा, “वीडियो मत बनाइए, अस्पताल ले चलिए।” कुछ देर बाद एंबुलेंस आई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संभाला मोर्चा, जांच में जुटी टीम

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुणावत, एसीपी पंकज लवानिया, एसीपी जंग बहादुर और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर एक बाइक पर सवार होकर आए थे। ओवरटेक करके उन्होंने मान सिंह को रोका और गोली मारकर प्रयागराज-प्रतापगढ़ मार्ग पर फरार हो गए। मौके से वकील की बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है।

जमीन विवाद बना हमले की वजह

परिजनों का कहना है कि मान सिंह का अपने पड़ोसी अनिल वकील से जमीन का विवाद काफी समय से चल रहा था। उन्होंने पहले भी कई बार धमकी मिलने की बात बताई थी। परिवार अब नामजद तहरीर देने की तैयारी कर रहा है। पुलिस अधिकारियों ने उनसे लिखित शिकायत देने को कहा है ताकि मामले में उचित कार्रवाई की जा सके।

 

Related Articles

Back to top button