प्रयागराज : 10 घंटे से बिजली के 100 फिट के टावर पर चढ़कर युवक प्रधानमंत्री को बुलाने की कर रहा है मांग

प्रयागराज में इन दिनों ऐसी घटनाओं की बयार आ गयी है। कभी हरदोई से आये अधिवक्ता पानी की टँकी पर परिवार सहित पानी की टँकी पर चढ़ते हैं तो कभी रामबाग स्टेशन की गेट रेलिंग पर युवक। सबकी एक सनक है। सबकी अपनी जिद है । है अजीबोगरीब पर तंग तो सब होते हैं। आज प्रयागराज के बहराना इलाके में एक युवक 100 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ गया। सुबह करीब 11:30 बजे एक युवक नए यमुना ब्रिज के बगल एक खाली मैदान पर लगे एक बिजली टावर पर चढ़ गया। चढ़ने के बाद युवक ऊपर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की मांग कर रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और थोड़ी देर बाद ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया ।अधिकारियों के मुताबिक यह युवक मानसिक तौर पर विशिप्त लग रहा है । युवक को नीचे उतारने के लिए प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ फायर ब्रिगेड के जवानों को भी बुला लिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने टावर के नीचे जाल बिछा दिया है और युवक को उतारने का प्रयास जारी है टावर पर चढ़ा युवक कहां का है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है । मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों का भी कहना है की घटना स्थल के बगल में ही बिजली विभाग का बड़ा सब स्टेशन और इस टावर से हाईटेंशन तार गया हुआ है जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों की बिजली सप्लाई भी बंद है।
सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं।
आपको बता दे कुछ दिन पहले शहर के बेली इलाके की पानी टंकी पर अपनी कुछ मांगो को लेकर एक परिवार करीब 60 घंटो तक चढ़ा था और काफी मशक्कत के बाद नीचे उतरा था।

Related Articles

Back to top button