CM केजरीवाल के उपवास पर प्रकाश जावड़ेकर का हमला- ‘ये आपका पाखण्ड है’

नई दिल्ली : केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। किसान आज इन कानूनों के खिलाफ भूख हड़ताल कर रहे हैं। किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) भी एक दिन का उपवास रखेंगे। सीएम केजरीवाल की इस भूख हड़ताल पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने उनपर निशाना साधा है। इतना ही नहीं जावड़ेकर ने केजरीवाल के उपवास को ‘पाखंड’ बताया है।

केजरीवाल के उपवास को बताया ‘पाखंड’

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल जी, ये आपका पाखंड है। आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर एपीएमसी कानून में संशोधन किया जाएगा। नवंबर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो। यह कुछ और नही बल्कि पाखंड ही है।’

आप पार्टी पर लगाया आरोप

वहीं एक अन्य ट्वीट में प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘आम आदमी पार्टी ने पंजाब के चुनावों में एपीएमसी एक्ट में बदलाव की बात कही थी, लेकिन अब कृषि कानूनों का विरोध कर रही है।’

किसानों के समर्थन में आज केजरीवाल का उपवास

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों के समर्थन में सोमवार को एक दिन का उपवास रखेंगे। उन्होंने देशवासियों व आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वे भी सोमवार को एक दिन का उपवास रखें। उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार से ‘अहंकार’ छोड़कर कानूनों को रद्द करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी की खातिर केंद्र सरकार एक विधेयक लाए।

Related Articles

Back to top button