झारखंड समेत 10 राज्‍यों में बिजली सप्‍लाई हो सकती है बाधित, इतने क्षमता वाला प्‍लांट ठप

बोकारो. दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC- Plant A) में 500 मेगावाट क्षमता वाले प्‍लांट से बिजली का उत्‍पादन पूरी तरह से ठप हो गया है. इससे झारखंड समेत 10 राज्‍यों में बिजली की सप्‍लाई बाधित हो सकती है. बांग्‍लादेश में भी बिजली की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है. बुधवार को ब्‍वॉयलर ट्यूब में लीकेज होने के कारण बिजली उत्‍पादन रोक दिया गया है. उल्‍लेखनीय है कि डीवीसी द्वारा बांग्लादेश के अलावा दिल्ली, मुंबई, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडीशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, झारखंड सहित रेलवे, कोल इंडिया, सेल, टाटा, जिंदल स्टील तथा अन्‍य निजी कल-कारखानों को बिजली की आपूर्ति की जाती है.

बता दें कि दामोदर घाटी परियोजना भारत की ऐसी पहली परियोजना है, जहां कोयला, जल और गैस तीनो स्रोतों से बिजली पैदा की जाती है. यहीं मैथन में सर्वप्रथम भूमिगत विद्युत गृह बनाया गया है. इस महत्त्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत 8 बांध और एक बड़ा बैराज़ बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button