ग्लेशियर टूटने की त्रासदी के बाद अभी तक इतनी संख्या में किये गये पोस्टमार्टम

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की त्रासदी के बाद अभी तक 56 डीएनए सैंपलिंग तथा 57 पोस्टमार्टम किये गये हैं जबकि प्रभावित क्षेत्र के रिंगी, रेगड़ी, सुराई योथ और रैनी चकलाता में पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं।
यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने आईआरएस कैंप कार्यालय में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य को लेकर जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया एवं संबंधित अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने प्रभावित क्षत्रों में राहत एवं घटनास्थलों पर युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे बचाव अभियान को लेकर क्रमवार संबंधित अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने रैणी क्षेत्र में बचाव अभियान की जानकारी लेते हुए, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन के टीम को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। आवश्यकता पड़ने पर मशीनों की संख्या बढ़ाने को कहा। रमन ने तपोवन क्षेत्र में बचाव अभियान की समीक्षा के दौरान एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एनटीपीसी, आर्मी, पुलिस एवं जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button