दिल्ली में प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर, एक्यूआई 341 हुआ दर्ज

सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस और पालम में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम और सफदरजंग क्षेत्र में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई।

नई दिल्ली। राजधानी में धूप निकलने के कारण ठंड में थोड़ी कमी आई है। लेकिन, प्रदूषण का स्तर अब भी बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। शुक्रवार को दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 341 दर्ज किया गया।
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में एक्यूआई 380 दर्ज किया गया, जबकि पूसा में एक्यूआई 328 दर्ज किया गया। आईआईटी दिल्ली के आसपास के इलाके में एक्यूआई 325 दर्ज किया गया। मथुरा रोड में एक्यूआई 340 और लोधी रोड इलाके में एक्यूआई 326 दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button