दस किलोग्राम से अधिक चरस बरामद ऐसे मिली पुलिस को जानकारी

हिमाचल प्रदेश की कुल्लू पुलिस ने नशे का अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाली मूल के पुरूष और महिला को दस किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दोनों से दस किलो 130 ग्राम चरस बरामद की । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जरी पुलिस की टीम ने मणिकर्ण घाटी के चील मोड पर ऋषभ कैफे के पास नाका लगा रखा था। इसी जोख बहादुर और दिल कुमारी पैदल जरी की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 10 किलो 130 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ माद्क द्व्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए गश्त व नाकाबंदी बढ़ाई गई है जिससे जिला में हर दिन नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। बीती रात मणिकर्ण घाटी के चील मोड पर नेपाली मूल के महिला व पुरुष से भारी मात्रा में चरस बरामद की हैं। मामले की जांच की जा रही है कि चरस कहां से लाई गई थी और कहां पर बेचनी थी ।

Related Articles

Back to top button