हॉटस्पॉट इलाकों में अब भी रह सकता है लॉक डाउन, पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों की बैठक में लिया गया फैसला

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। इस बैठक में देश में कोरोनावायरस की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। साथ ही देश में कोरोना वायरस को लेकर आगे की स्थिति पर क्या नीति अपनाई जाए इस पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में कहा कि राज्य सरकार अपनी नीति तैयार करें कि किस तरह से लॉक डाउन को खोला जाएगा।

जिस तरह से देश के हर राज्य में कोरोना वायरस के मद्देनजर हॉटस्पॉट एरिया चुने गए थे। वहां लोग डॉन जारी रह सकता है। साथ ही जिन राज्यों में कुरान वर्ष के मामले कम है वहां जिलेवार राहत दी जा सकती हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था की टेंशन ना लें हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के अलग-अलग जॉन के हिसाब से बांटा हुआ है। देश में अभी करीब 170 से अधिक जिले रेड जोन में शामिल हो चुके हैं। पीएम मोदी द्वारा मुख्यमंत्री के साथ यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली है। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों ने अच्छा काम किया है लॉक डाउन की वजह से हमें लाभ भी मिला है।

Related Articles

Back to top button