पीएम मोेदी नेपाल हवाई दुर्घटना से आहत, विमान में थे 5 भारतीय

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके नेपाल में हवाई दुर्घटना में जान गंवाने वाले शोक संतप्त परिवारों का दुख बांटा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे पर दुख जताया है। इस हादसे में पांच भारतीयों सहित 68 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे। इस हादसे में अबतक 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नेपाल में हवाई दुर्घटना से आहत हैं। इसमें भारतीय नागरिकों सहित कीमती जान चली गई। दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हादसे पर दुख जताया था। एक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। नेपाली दूतावास का कहना है कि येती एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान रविवार को काठमांडू से उड़ान भरने के दौरान पोखरा हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट में 5 भारतीयों के साथ 68 यात्री और चार क्रू सदस्य सफर कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button