चुनाव जीतते ही मोदी ने छोड़ दी “चौकीदारी”

लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी के हर नेता ने नरेंद्र मोदी की तरह अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था | मानो बीजेपी में चौकीदार शब्द का प्रचलन ही चल गया था | यही नहीं नरेंद्र मोदी को देख उनके सभी प्रशंसकों ने भी सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था | लोकसभा चुनावों का रिजल्ट आ गया है और एक बार फिर से केंद्र में बीजेपी का परचम लहरा रहा है | इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से चौकीदार हटा लिया है | लोकसभा चुनावों से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा था देश का चौकीदार देश की रक्षा के लिए हमेशा ततपर रहता है |

इससे पहले विपक्ष ने भी मोदी को घेरे में लेते हुए “चौकीदार चोर है” का नारा दिया था | इस बार का लोकसभा चुनाव ही इसी शब्द के इर्द गिर्द रहा है | आखिर तक नरेंद्र मोदी ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया लेकिन अब अपने नाम के आगे से चौकीदार नरेंद्र मोदी ने हटा लिया है |

इसी के साथ नरेंन्द्र मोदी ने चौकीदार को लेकर लोगो को सन्देश भी दिया है | उन्होंने कहा है कि “अब, चौकीदार को अगले स्तर पर ले जाने का समय आ गया है। इस भावना को हर पल जिंदा रखें और भारत की प्रगति के लिए काम करना जारी रखें। चौकीदार ’ शब्द अब चौकीदार शब्द मेरे ट्विटर से जा रहा है लेकिन यह मेरा एक अभिन्न हिस्सा है। आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह!

Related Articles

Back to top button