Live : राज्यसभा से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी: गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि अनुच्छेद 370 का निर्णय बिना चर्चा के लिया गया था। यह गलत है। पूरे देश ने टीवी पर पूरे दिन चर्चा देखी है सुनी है। व्यापक चर्चा हुई है। विस्तार से चर्चा हुई है। चर्चा के बाद सदन ने निर्णय लिया है।

370 हटने के बाद वहां के गरीब सामान्य वर्ग को आरक्षण का लाभ मिला। पहाड़ी भाषी को लोगों को आरक्षण का लाभ मिला, महिलाओं को ये लाभ मिला कि वो अगर राज्य के बाहर शादी करती हैं तो उनकी सं​पत्ति जब्त नहीं ​की जाएगी।

18 महीनों में जम्मू-कश्मीर में 2.5 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ, 3 लाख 30 हजार घरों में बिजली का कनेक्शन दिया गया। 3.5 लाख से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना के गोल्ड कार्ड दिए जा चुके हैं

सिर्फ 18 महीनों में जम्मू-कश्मीर में डेढ़ लाख बुजुर्गों और दिव्यांगों को पेंशन योजना से जोड़ा गया है, जम्मू-कश्मीर में पीएम आवास योजना के तहत मार्च 2018 तक सिर्फ 3.5 हजार मकान बने थे। 2 साल से भी कम समय में इसी योजना के तहत 24 हजार से ज्यादा मकान बने हैं |

राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: आजाद साहब कह रहे हैं कि नॉर्थ-ईस्ट जल रहा है अगर जलता होता तो सबसे पहले आपने वहां पर अपने प्रतिनिधियों का जरूर भेजा होता और प्रेस कांफ्रेस तो जरूर की होती। मुझे लगता है कि आजाद साहब की जानकारी 2014 के पहले की है।

 

प्रधानमंत्री मोदी: निराशा देश का भला कभी नहीं करती, इसलिए 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की बात का सुखद परिणाम यह हुआ कि जो विरोध करते हैं, उन्हें भी 5 ट्रिलियन डॉलर की बात करनी पड़ती है। मानसिकता तो बदली है हमने।

राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी: आज छोटे स्थानों पर डिजिटल ट्रांजैक्शन सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में भी टियर-2, टियर-3 शहर आगे बढ़ रहे हैं।

 

CAA का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंसा को प्रदर्शन का नाम दे दिया गया है |उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस की मजबूरी उन्हें समझ में आती है | पीएम ने कहा कि केरल के सीएम कहते हैं कि CAA के खिलाफ प्रदर्शन में चरमपंथी तत्वों का हाथ है | उन्होंने इनके खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही है, लेकिन आश्चर्य होता है कि वे केरल में जिस चीज का विरोध करते हैं दिल्ली में उसका समर्थन करते हैं | पीएम ने कहा कि क्या देश को भ्रमित और गलत सूचना देना सही है | क्या कोई इस मुहिम का हिस्सा हो सकता है | CAA पर कई विरोधी पार्टियों का रुख दुर्भाग्यपूर्ण है | पीएम ने कहा कि लोगों को डराने की बजाय सही जानकारी दीजिए | उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ साथी जो साइलेंट थे अब वाइलेंट हो गए हैं |

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं पर हमला बोला और कहा कि इन्हें अल्पसंख्यक शब्द से बहुत प्यार है लेकिन ये प्यार इन्हें पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों से क्यों नहीं है | वहां के अल्पसंख्यकों को लेकर उन्हें पीड़ा क्यों नहीं हो रही है |  प्रधानमंत्री ने सदन में लाल बहादुर शास्त्री, राम मनोहर लोहिया और बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने पड़ोसी देशों के हिन्दुओं के कल्याण की बात कही थी तो क्या इन्हें भी साम्प्रदायिक कहा जाएगा |

 

पीएम ने कहा कि 2003 में लोक सभा में Citizenship amendment Bill प्रस्तुत किया गया. Citizenship Amendment Bill 2003 पर जिस Standing Committee of Parliament ने चर्चा की और फिर उसे आगे बढ़ाया, उस कमेटी में कांग्रेस के अनेक सदस्य आज भी यहां बैठे हैं. पीएम ने कहा कि विपक्ष वोट बैंक के लिए NPR का विरोध कर रहा है.

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4

Related Articles

Back to top button