यूपी में तेज गर्मी से ट्रैफिक लाइट पिघलने की फोटो हो रही वायरल, जानें पूरा मामला!

उत्तर प्रदेश: लखनऊ स्थित हजरतगंज चौराहे की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो को लखनऊ के हजरतगंज स्थित चौराहे का बताया जा रहा है। वायरल फोटो के साथ एक संदेश भी वायरल हो रहा है।

जिसमें लिखा है कि लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर सूरज का पारा इतना हाई हुआ कि ट्रैफिक लाइट पिघल गई है। जबकि चौराहे पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों ने इस बात को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने इस बात को कोरी अफवाह बताते हुये कहा है कि किसी ने गलत संदेश चला दिया है। हजरतगंज चौराहे पर लगी कोई भी लाइट गर्मी की वजह से नहीं पिघली।

दरअसल, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें बताया गया है कि हजरतगंज चौराहे पर सूरज की गर्मी इतनी बढ़ गई है कि यहां लगी ट्रैफिक लाइट को पिघलना पड़ा है। जब इस बारे की सच्चाई जानने की कोशिश की गई तो चौराहे पर यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों ने इस तरह के किसी बात से साफ इंकार किया है।

इतना ही नहीं चौराहे के आसपास मौजूद लोगों से भी इस तरह के किसी भी मामले की जानकारी होने से साफ इंकार किया है।

Related Articles

Back to top button