यूपी के विकास के लिए लोग चाह रहे ‘दिल्ली मॉडल’ : सभाजीत सिंह

शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर प्रदेश की जनता अब मुखर हो गई है। जनता के पैमाने पर पूरी तरह से फेल हो चुकी योगी सरकार की विदाई के साथ लोग यहां दिल्ली मॉडल लाने की सोच रहे हैं। आम आदमी पार्टी लोगों को अच्छी स्कूल बेहतर अस्पताल और सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी क्रम में नोएडा के कमांडो अशोक को प्रदेश सचिव और बिजनौर के विनीत शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है।
अंतिम व्यक्ति तक दिल्ली सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने का आह्वान करते हुए सभाजीत सिंह ने भरोसा जताया कि दोनों पदाधिकारी आम आदमी पार्टी के मिशन यूपी 2022 को सफल बनाने का काम करेंगे। सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी बिजली मिलती है, जबकि वहीं पड़ोसी राज्य दिल्ली में देश की सबसे सस्ती बिजली सुलभ है। जरूरतमंद आबादी को ध्यान में रखते हुए सबके लिए 200 यूनिट बिजली फ्री है। यहां अस्पतालों में मरीजों के बेड और कुर्सी पर कुत्ते बैठने की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जबकि केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली के अस्पताल इतिहास रच रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के पिछड़ेपन का कारण अब तक यहां की राजनीति को बताया। कहा- विभिन्न राजनीतिक दलों ने अब तक यहां लव जिहाद, तीन तलाक, मंदिर मस्जिद, गाय गोबर में जनता को उलझाए रखने का काम किया। लेकिन जब से आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है दूसरे राजनीतिक दल भी जनता के मुद्दों पर बात करने के लिए विवश हो गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button