वोट मांगने गई दंगल गर्ल का इस वजह से ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध

हरियाणा (Haryana) के चरखी दादरी (Charkhi Dadri) जिले में बीजेपी प्रत्याशी रेसलर (BJP candidate wrestler) बबीता फोगाट (Babita Phogat) से ग्रामीणों ने जवाब मांगा है | चुनाव प्रचार के लिए दादरी क्षेत्र के हिंडोल गांव में पहुंची बबीता फौगाट का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया, जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो गया है |

ग्रामीणों ने बबीता से कहा कि “आपने क्षेत्र का विकास नहीं होने पर बीजेपी (BJP) का विरोध किया था | हम आपके साथ जेजेपी (Jannayak Janata Party, JJP) के लिए जुड़े थे, लेकिन आपने अपने स्वार्थ के लिए जेजेपी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया | ऐसे में हम कार्यकर्ता कहां जाएं |”

इस तरह दादरी क्षेत्र के हिंडोल गांव के लोगों ने बबीता पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उनका जमकर विरोध किया | इस पर बबीता फोगाट ने ग्रामीणों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “मैंने कभी किसी पार्टी का विरोध नहीं किया |”
बता दें कि रेसलर बबीता फोगाट दादरी विधानसभा सीट (Dadri Assembly Seat) से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतारा गया है |
गौरतलब है कि बीते 12 अगस्त 2019 को दिल्ली के हरियाणा भवन में JJP का दामन छोड़कर पिटा महावीर फोगाट और बेटी बबीता फोगाट बीजेपी में शामिल हो गए थे | किरण रिजिजू ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी |

बहरहाल, दंगल गर्ल व अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट (Wrestler Babita Phogat) अखाड़े के बाद अब राजनीति में अपने विरोधियों को पटखनी देने को पूरी तरह से तैयार हैं |

Related Articles

Back to top button