आजादी के 75 साल बाद भी नारकीय जीवन जी रहे हैं इस गांव के लोग

विकास को तरस रहे ग्रामीण वासी, कीचड़ भरी सड़क

लखनऊ: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बाद भी नारकीय जीवन जी रहे हैं ग्रामीण वासी विकास को तरस रहा है। गांव जहां उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे और लंबी चौड़ी सड़कें बनाई जा रही हैं।

कीचड़ भरी सड़क पर निकलने को मजबूर

मामला फिरोजाबाद के देवकरन गांव का है जहां कीचड़ भरी सड़क पर निकलने को मजबूर है। ग्रामीण वैसे तो इस गांव की आबादी लगभग 400 लोगों की है गांव में एक सरकारी स्कूल भी बना हुआ है, लेकिन रास्ते में कीचड़ होने की वजह से बच्चों को भी कीचड़ भरे रास्ते से निकलना पड़ता है। कई बार तो बच्चे कीचड़ में गिरजाते हैं यह हालात इस समय का है। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं। बरसात में इस गांव की हालत क्या होती होगी ग्रामीणों की माने इलेक्शन के समय नेता आकर उनसे वोट मांगते हैं। सड़क बनवाने का वादा तो करते हैं। लेकिन कोई भी पार्टी का नेता उनकी वोट पड़ने के बाद सुध नहीं लेता कई बार प्रशासन से भी ग्रामीणों ने गुहार लगाई है। लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे अब देखने वाली बात है देवकरन गांव कि आखिर कब कोन करेगा सुनवाई ।

Related Articles

Back to top button