देहरादून वालो ऐसे ही संयम बरतो ,कोरोना कर्फ्यू का भी दिख रहा असर कम हो रहा संक्रमण

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम दून में नजर आने लगे हैं। पिछले पांच दिन से कोरोना संक्रमण की दर न सिर्फ कुछ नियंत्रण में दिख रही है, बल्कि संक्रमण के नए मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की दर भी निरंतर बढ़ रही है। मंगलवार को संक्रमण के जितने मामले सामने आए, उसके मुकाबले 194 फीसद स्वस्थ हुए।
दून में मई के पहले सप्ताह में कोरोना ने रफ्तार पकड़ी थी और सात मई को सर्वाधिक 34.36 फीसद व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे। तब नए संक्रमण के मुकाबले स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की दर 31 फीसद के आसपास आ गई थी। हालांकि, जैसे-जैसे कोरोना कर्फ्यू बढ़ा, संक्रमण भी घटने लगा। इस समय दूनवासी भी कोरोना के प्रति गंभीर दिख रहे हैं। सड़क पर अब पहले जैसी मनमर्जी नहीं दिख रही। संक्रमण पर अंकुश लगने के चलते कर्फ्यू की अवधि भी निरंतर बढ़ाई जा रही है। अगर लोग संयम रखकर कर्फ्यू के नियमों का पालन करें तो मई के अंत तक संक्रमण की दर काफी नीचे आ सकती है।

Related Articles

Back to top button