ग़दर-2 फिल्म देखना पड़ा लोगो पर भारी

दाल मिलर्स के बेटो को बाउंसर्स ने मारा| यह घटना पहले भी हो चुकी है|

ग़दर- 2 फिल्म जो अपने आप में ही बहुत मशहूर है अब उसका मूवी थिएटर भी मशहूर हो रहा है| कानपूर के साउथ एक्स में दाल मिलर्स एसोसिएशन के बेटों को बाउंसर्स ने पिटा| इससे पूर्व भी दो दर्शकों को पीटा जा चुका था।

बुधवार को साउथ एक्स में ग़दर- 2 फिल्म देखने गए दर्शकों ने वहां एसी न चलने के कारण उन्होंने कंप्लेंट करी और अपने पैसे वापिस करने की मांग करी| उन्हें नहीं पता था वो कंप्लेंट करना उन्हें इतना भारी पड़ा जाएगा | वहां के दर्शकों ने बतया की दाल मिलर्स एसोसिएशन के दोनों बेटों को बहार बुला कर बाउंसर्स ने उन्हें पिटा |

इससे पहले, आरोपितों ने तीन या चार अन्य लोगों को भी पीटा था। दर्शकों ने इससे नाराज होकर हंगामा किया। जूही और बाबूपुरवा की पुलिस घटना की सूचना पर पहुंची और शांत करने के लिए कहा। जूही थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज