पटना: इंटर सिटी स्पेशल ट्रेन अब 31 अक्तूबर तक चलेगी

पटना। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से चलायी जा रही इंटर सिटी स्पेशल ट्रेन अब 31 अक्तूबर तक चलायी जायेगी। इससे पहले रेलवे ने इसे 30 सितंबर तक चलाने का फैसला लिया था। बुधवार को रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद ही यात्रियों को इंटर सिटी स्पेशल ट्रेन में सफर करने की अनुमति दी जायेगी। बिना रिजर्वेशन के ट्रेन में कोई भी यात्री को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अनिवार्य होगा। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से फिलहाल राज्यरानी एक्सप्रेस, कटिहार-पटना -कटिहार एक्सप्रेस, पटना -भभुआ रोड इंटर सिटी एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर -जय नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और राजेंद्र नगर सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जा रही है। रेलवे की ओर से इन ट्रेनों को अप एवं डाउन में चलायी जा रही थी। 31 अक्टूबर तक ये सभी ट्रेन उसी तरह चलेगी।

Related Articles

Back to top button