ऑपरेशन सिंदूर.. और यूपी के मदरसे में पढ़ी गईं दुआएं, जानिए मौलवी का बयान क्यों हो गया Viral ?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने बीती रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया। इस ऑपरेशन का नाम “ऑपरेशन सिंदूर” रखा गया। भारत की इस जवाबी कार्रवाई को लेकर देशभर में उत्साह है, वहीं मुस्लिम समुदाय में भी देशभक्ति और समर्थन का माहौल देखने को मिला।

मौलवियों और छात्रों ने एक सुर में कहा— देश की रक्षा सर्वोपरि

उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले में स्थित एक मदरसे में बच्चों और मौलवियों ने भारतीय सेना की सलामती और सफलता के लिए विशेष दुआ की। मदरसे में बच्चों ने देशभक्ति के नारों के साथ-साथ भारत माता की जय के नारे लगाए। मौलवी मोहम्मद हसन ने कहा, “भारतीय सेना की यह कार्रवाई बिल्कुल सही और समय पर की गई है। आतंक के खिलाफ यह संदेश पाकिस्तान को साफ समझ लेना चाहिए।”

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बताया एयर स्ट्राइक को जायज़

मौलवी मोहम्मद हसन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत ने जो कदम उठाया है, वह बेहद ज़रूरी था। उन्होंने कहा, “हमारे मज़हब में निर्दोषों की हत्या सबसे बड़ा गुनाह है। पाकिस्तान जिस तरह आतंक को पालता है, वो इस्लाम के भी खिलाफ है। भारत की यह कार्रवाई आतंकियों को कड़ा संदेश है कि अब बख्शा नहीं जाएगा।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि मुस्लिम समुदाय भारत के साथ खड़ा है और भारत की अखंडता की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेगा।

‘देश के लिए एकजुट हैं हम सभी’

हापुड़ के इस मदरसे में आयोजित विशेष सभा के दौरान मुफ्ती ने कहा, “धर्म से ऊपर देश आता है। जो देश की रक्षा करता है, वह असली मुजाहिद है। हमारी दुआएं भारतीय सेना के साथ हैं।”

छात्रों ने हाथ उठाकर देश की एकता, अखंडता और सेना की कामयाबी के लिए दुआ की। इस दौरान कुछ अभिभावकों ने भी सेना के साहस की प्रशंसा की।

मुस्लिम भी देश की रक्षा में सहभागी

भारत की एयर स्ट्राइक पर केवल राजनीतिक या सैन्य प्रतिक्रियाएं ही नहीं आईं, बल्कि यह कार्रवाई समाज के हर तबके में असर छोड़ गई। मुस्लिम धर्मगुरुओं और समाज ने यह दिखाया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत एकजुट है।

मौलाना ने अंत में कहा, “भारत की शांति को कमजोरी समझने की भूल अब पाकिस्तान को भारी पड़ेगी। यह देश सबका है, और इसे बचाने की ज़िम्मेदारी भी सबकी है।”

 

Related Articles

Back to top button