Kashmir Attack: कांग्रेसियों ने घेरा PMO कार्यालय, PAK के खिलाफ सड़कों पर मुस्लिम महिला फाउंडेशन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को घेरने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की, जिससे पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
मुस्लिम महिला फाउंडेशन ने निकाला मुखालफत मार्च
वाराणसी में ही विशाल भारत संस्थान और मुस्लिम महिला फाउंडेशन ने भी आतंकवादियों के खिलाफ मुखालफत मार्च निकालते हुए आतंकियों का सांकेतिक शवदाह किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि “पहलगाम में पर्यटकों की धर्म पूछकर की गई हत्या, दुनिया की मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है।”
वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि धर्म के नाम पर जिहाद करने वाले आतंकियों की यह कायराना हरकत भारत के हिंदू-मुसलमानों में नफरत की दीवार खड़ी करने की साजिश है, जिसे नाकाम करना होगा।
आगरा में पाकिस्तान का पुतला फूंका
बुधवार दोपहर को आगरा कैंट स्थित अटल चौक पर भाजपा पार्षद के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया। पार्षद कन्नौजिया ने कहा कि “पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की हत्या एक शर्मनाक और अमानवीय कृत्य है। हम मोदी सरकार से पाक समर्थित आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं।”
भाजपा नेता गोविंद चाहर ने कहा, “अब हमारा खून खौल रहा है, हमें भी देश के दुश्मनों के खिलाफ लड़ने का मौका मिलना चाहिए।” डीपी राठौर ने दो टूक कहा, “हम बदला लेकर रहेंगे।”
जनता का गुस्सा साफ, केंद्र से निर्णायक कार्रवाई की मांग
देशभर में पहलगाम हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं। वाराणसी और आगरा के अलावा लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और दिल्ली समेत कई शहरों में आम नागरिक, सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की है।
लोगों की एक ही मांग है—”पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए।“