Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड में भारत हुआ गौरवान्वित, नाटू नाटू सॉन्ग को मिला खिताब।

Los Angeles; द एकेडमी अवॉर्ड्स सिनेमा के जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है। ऑस्कर अवॉर्ड इस साल लॉस एंजेलेस में होस्ट किया जा रहा है। हमेशा की तरह इस साल भी यह अवार्ड भारत के लिए बहुत खास साबित होने वाला है, दरअसल आपको बता दे की ऑस्कर ने भारतीय सिनेमा को 4 कैटेगरी में नॉमिनेट किया है। भारत के लिए यह गर्व का पत्र इसलिए भी है क्योंकि दीपिका पादुकोण इस साल ऑस्कर अवॉर्ड को प्रेजेंट कर रही हैं।
गाने की कैटेगरी की बात करे तो इस बार सभी लोगों को आरआरआर (RRR) के नाटू नाटू गाने से खास अपेक्षा है।

आपको बता दें की सबकी उम्मीदों पर खरा उतर कर, इस साल नाटू नाटू ने बेस्ट सॉन्ग का किताब अपने नाम कर लिया है।

स्पीच देते समय MM Keerawani ने गया गाना

‘नाटू नाटू’ गाने के म्यूजिक डायरेक्टर, एमएम कीरवानी , हक से इस अवॉर्ड को लेने ऑस्कर के स्टेज पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी थैंक्यू स्पीच में कहा कि ऑस्कर जीतना उनका एक अहम सपना था। उन्होंने अपनी स्पीच के दौरान एक अंग्रेजी गाने के बोल बदलकर गाय। आरआरआर के नाटू नाटू ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया है, ये भारत की पहली फीचर फिल्म है जिसके गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है।

Related Articles

Back to top button