वित्र सप्ताह के दौरान गोवा विधानसत्र बुलाये जाने का हुआ विरोध

गोवा में विपक्षी कांग्रेस ने अगले माह प्रदेश के कैथोलिक क्रिश्चियन समुदाय के पवित्र सप्ताह के दौरान राज्य विधानसभा का बजट सत्र आहूत किये जाने का विरोध किया है।
विपक्ष के नेता दिगम्बर कामत ने बुधवार को एक बयान में कहा , “ प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने आगामी 24 मार्च से राज्य विधानसभा का 12 दिवसीय सत्र आयोजित किया है। इसी दौरान 28 मार्च को यहां के क्रिश्चियन समुदाय के पवित्र सप्ताह शुरू होगा जो चार अप्रैल तक चलेगा। गोवा सांप्रदायिक सद्भाव और सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए जाना जाता है। भाजपा को सभी धर्मों का सम्मान करना सीखना चाहिए।”
कामत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने एक बार फिर गोवा के लोगों के प्रति अपनी असंवेदनशीलता दिखाई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकार का यह कर्तव्य है कि वह सांप्रदायिक सद्भाव और हर धर्म की भावनाओं का ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि वह बिजनेस एडवाॅयजरी कमेटी की बैठक के दौरान इस मुद्दे को उठाएंगे।

Related Articles

Back to top button