हनुमान जन्मोत्सव पर प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर पर दर्शन पूजन के लिए उमड़ी भीड़, जिले भर में हो रहे कई कार्यक्रम

राकेश वर्मा

आजमगढ़। शहर के अनंतपुरा स्थित प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जन्म उत्सव को लेकर सुबह से ही दर्शन पूजन व मनौती को लेकर भक्तों की भीड़ जुटने लगी। मंदिर के महंत शंकर सुउन उपाध्याय ने बताया कि इस मंदिर में दक्षिण मुखी हनुमान जी हैं। यह विलक्षण प्रतिमा है ऐसी प्रतिमा और जनपद में कहीं नहीं है। करीब 200 वर्ष से भी ज्यादा पुराना यह मंदिर बताया जा रहा है। महंत ने बताया कि वर्ष में दो बार हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन होता है एक दीपावली के बाद और एक चैत्र पूर्णिमा पर आज भी यहां सुबह से भक्त जन आ रहे हैं। दर्शन पूजन कर रहे हैं मनौती मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर मनौती मांगने वालों की कामना पूरी होती है। शाम को भंडारे का भी आयोजन है।

Related Articles

Back to top button