SP अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित हुआ कार्यक्रम,ये भी हुये शामिल

 

 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों में हजारों जगह समाजवादी युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित हुआ।

  • आज के दिन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में, गांवों, शहरों में, महाविद्यालयों
  • तथा विश्वविद्यालयों में घेरा बनाकर युवाओं से सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा की गई।
  • समाजवादी युवा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी युवा घेरा कार्यक्रम में सक्रियता से शरीक रहे।
  • आज के कार्यक्रम में छात्रों-नौजवानों के साथ समाजवादी पार्टी के सांसद,
  • विधायक एवं वरिष्ठ नेता भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।

SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा

  • युवा घेरा कार्यक्रम में नौजवानों के लिए रोजगार के घटते अवसर,
  • बढ़ती बेरोजगारी, मंहगी शिक्षा, छात्र संघों के चुनावों पर रोक,
  • आनलाइन शिक्षा की दिक्कतें, छात्रों पर फर्जी अपराधिक मुकदमों के
  • साथ बदहाल कानून व्यवस्था में बहन बेटियों के साथ बढ़ते दुष्कर्म काण्ड,
  • शिक्षा क्षेत्र में राजनीतिक हस्तक्षेप, छात्र संघों पर रोक आदि मुद्दों पर युवा छात्र नेताओं ने विचार व्यक्त किए।
  • भाजपा सरकार द्वारा अमानवीय और संवेदन शून्य व्यवहार किए जाने से छात्र-छात्राओं और नौजवानों में भारी रोष है।
  • छात्र युवा आंदोलन को कुचलने के लिए भाजपा सरकार लाठीचार्ज,
  • आंसू गैस के इस्तेमाल के साथ एनएसए जैसे गम्भीर अपराधिक केस भी लगाए जा रहे हैं।
  • बहाने बनाकर छात्र संघों के चुनाव रोके जा रहे है।
  • शिक्षा संस्थाओं में आरएसएस की विचारधारा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
  • भाजपा सरकार ने युवाओं को बहकाने के लिए रोजगार के बड़े-बड़े वादे किए।
  • रोजगार के अवसर तो सृजित नहीं हुए जो काम पर लगे थे उनकी भी छंटनी हो गई।
  • छात्र-छात्राओं को सरकार कर रही गुमराह
  • ये भी पढ़ें :-शत्रु देशों के खिलाफ मजूबती के लिए कोरियाई नेता Kim करेंगे परमाणु सुधार

लाकडाउन में बड़े पैमाने पर नौकरियों में छंटनी हुई।

  • ग्रामीण इलाकों में इससे विषम सामजिक परिस्थितियां भी बनी।
    लाकडाउन अवधि में शिक्षा संस्थान बंद हो गए।
  • आनलाइन पढ़ाई के नाम पर छात्र-छात्राओं को सिर्फ गुमराह किया गया.
  • क्योंकि गरीब बच्चों के पास स्मार्टफोन या लैपटाप नहीं है। कालेजों, विश्वविद्यालयों में फीस वसूली अभिभावकों के लिए मुसीबत से कम नहीं है।
  • युवा घेरा में शामिल छात्राओं में दिन प्रतिदिन बढ़ती छेड़खानी एवं रेप की घटनाओं पर तीब्र रोष पाया गया।
  • इनका कहना था कि समाजवादी सरकार ने अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 नम्बर और महिला अपराधों की रोकथाम के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन सेवा शुरू की थी।
  • भाजपा ने इन्हें बर्बाद कर दिया।
  • बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का नारा बेटी के अपमान और बेटी से दुष्कर्म में बदल गया है।
  • लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन के निकट तथा न्यू कैम्पस में युवा घेरा कार्यक्रम सफलता पूर्व सम्पन्न हुआ।
  • समाजवादी सरकार के समय युवाओं और छात्र-छात्राओं को दी गई राहतों के बारे में भी सभी को अवगत कराया गया।

Related Articles

Back to top button