दिल्‍ली में ‘ओमिक्रॉन’ की दस्‍तक! LNJP अस्‍पताल में 15 संदिग्‍ध मरीज भर्ती

नई दिल्‍ली. दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में कोरोना वायरस के नए वेरिएाट ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित होने के संदेह में 15 मरीजों को भर्ती कराया गया है. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं, ये सभी लोग ‘जोखिम’ वाले देशों से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे.

इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि इनमें से नौ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि छह मरीजों में गले में खराश, बुखार जैसे लक्षण और मरीजों के संपर्क में आने का इतिहास है. उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है और जांच परिणाम आने में चार से पांच दिन लगेंगे. बता दें कि शुक्रवार को संदिग्‍ध मरीजों की संख्या 12 थी. वहीं, लोकनायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा, ‘तीन नए मरीज ब्रिटेन से हैं. ’

Related Articles

Back to top button