ओपी राजभर ने पठान फिल्म को लेकर बोली ये बड़ी बात, आरएसएस के दुश्मन ना बन जाए ओपी राजभर!

'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) गाने में क्या है लेकिन सवालिया लहजे में कहा कि भोजपुरी सिनेमा में क्या होता है? वह मऊ (Mau) जनपद के थाना सरायलखंसी क्षेत्र के बकवल में 'महिला हक रैली' का आयोजन कर रहे हैं

ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) फिल्म ‘पठान’ (Pathan) को लेकर छिड़े विवाद के बीच कहा कि उन्हें नहीं पता कि ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) गाने में क्या है लेकिन सवालिया लहजे में कहा कि भोजपुरी सिनेमा में क्या होता है? वह मऊ (Mau) जनपद के थाना सरायलखंसी क्षेत्र के बकवल में ‘महिला हक रैली’ का आयोजन कर रहे हैं जिसमें भारी संख्या में महिलाओं के आने की संभावना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि देश में सभी लोग तो लड़ाई लड़ ही रहे हैं. निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया जाता है लेकिन लोकसभा और विधानसभा में रिजर्वेशन क्यों नहीं मिलता है? जब इनकी आबादी 50 प्रतिशत है तो इनको 50 प्रतिशत मिलना चाहिए.

Related Articles

Back to top button