इंदौर: नर्स ने जहर पीकर की ख़ुदकुशी

इंदौर। गीता भवन अस्पताल की नर्स ने केमिकल पीकर खुदकुशी कर ली। इस मामले में स्वजन ठेकेदार मुकेश पर प्रताड़ना का शक जता रहे हैं। पलासिया पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। एसआइ अंतरसिंह सोलंकी के मुताबिक 46 वर्षीय एकता ने नर्सेस क्वार्टर में केमिकल पी लिया था। उसे बेटा साहिल राजपूत ही अस्पताल ले गया था। साहिल ने बताया घटना के पहले मां ने काल लगाकर बुलाया था। उस वक्त मुकेश भी वहां मौजूद था एकता को गंभीर अवस्था में भर्ती किया था, लेकिन देर रात उसकी मृत्यु हो गई। क्राइम ब्रांच ने गोल्डन बुल रिसर्च एडवाइजरी फर्म के संचालक भुवनेश्वर तिवारी उर्फ दीपक और प्रमिल निगम को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों ने चार गुना मुनाफा का झांसा देकर फरियादी धर्मपालसिंह से 25 लाख रूपये ले लिए थे। एडिशनल डीसीपी(अपराध) गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक मेन चौक ग्राम चिलकनी एलनाबाद सिरसा(हरियाणा) निवासी धर्मपाल पुत्र बहादूरसिंह ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर को शिकायत दर्ज करवाई थी। धर्मपाल ने कथनों में बताया था कि दिसंबर 2020 में आरोपितों ने अलग-अलग नंबरों से काल लगाए और कहा कि कंपनी के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश करने पर चार गुना मुनाफा तक मिल सकता है।आरोपितों ने नवलखा स्थित बैंक के ऊपर कार्यालय होना बताया था।पुलिस ने मामले में जांच की और बुधवार रात आरोपित भुवनेश्वर और प्रमिल को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button