गाड़ी के पंचर बनाने वाले की बेटी यूट्यूब से पढ़कर बनी जज, युवा पीढ़ी के लिए बनी मिसाल।

उत्तर प्रदेश:  गाजियाबाद की रहने वाली फौजिया जहाँ ने PCS-J में 76वीं रैंक लाकर परिवार का नाम किया रोशन, फौजिया के यहाँ रिस्तेदारो और आस-पास के लोगो का बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है ।

लोग मिठाई खिला कर खुशिया जाहिर कर रहे है वही फूल बक्के से स्वागत कर रहे है। फौजिया एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है और कड़ी महनत कर परीक्षा पास की है।फौजिया ने गाजियाबाद के सरकारी स्कूल से इंटरमीडियट तक की पढ़ाई की है । PCS-J के लिए लॉ की पढ़ाई की। परिवार में कोई ज्यादा पढ़ा लिखा नही है माता-पिता ने कक्षा-9 तक पढ़ाई की है वही बड़ा भाई टैक्स एडवोकेट है और छोटी बहन BA की पढ़ाई कर रही है।पिता टायर बदले का कार्य करते है और माँ हॉउस वाइफ है।

फौजिया ने यूट्यूब से पढ़ाई की और पार्ट टाइम जॉब कर शिक्षा को आगे बढ़ाया और PCS-J में मुकाम हासिल किया।

Related Articles

Back to top button