इंदिरा गांधी की राह पर निर्मला सीतारमण!

मोदी कैबिनेट में मंत्रियों के नाम का ऐलान हो गया है, कैबिनेट में निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है… पिछली मोदी सरकार में निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री थीं। वह भारत के वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार), वित्त व कॉर्पोरेट मामलों की राज्य मंत्री भी रही हैं। ऐसे में निर्मला सीतारण पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की राह पर चल पड़ी है। निर्मला सीतारमण देश की दूसरी महिला वित्त मंत्री होंगी। उनसे पहले इंदिरा गांधी वित्त मंत्री रह चुकी हैं, इंदिरा गांधी जब पहली बार प्रधानमंत्री बनी तो 1969 में उन्होंने वित्त मंत्रालय भी संभाला था। इंदिरा गांधी ने 28 फरवरी 1970 को जब अपना बजट भाषण दिया तो ये पहला मौका था जब किसी महिला ने बजट पेश किया था उस वक्त इंदिरा गांधी का बजट 15 पेज का था। इंदिरा गांधी 27 जून 1970 तक इस पद पर रहीं । अब 49 साल के बाद देश को दूसरी महिला वित्त मंत्री मिली है। लेकिन इंदिरा गांधी और निर्मला सीतारमण में सिर्फ यही समानता नहीं है। निर्मला सीतारमण देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री भी हैं। उनसे पहले इंदिरा गांधी भी रक्षा मंत्री रह चुकी है। मतलब जाने अनजाने में निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की राह पर चल निकली हैं।

सेल्स गर्ल से लेकर वित्त मंत्री तक का सफर

पिता के भारतीय रेलवे में होने के कारण निर्मला सीतारमण का बचपन अलग-अलग शहरों में बीता…. निर्मला सीतारमण ने 1980 में सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु से ग्रेजुएशन किया है. उसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की और फिर यहीं से एमफिल किया। बीजेपी में शामिल होने से पहले वो 2003 से 2005 तक नेशनल कमीशन फॉर वुमन (NCW) की सदस्य भी रहीं…

Related Articles

Back to top button