निर्भया केस में आरोपियों को जल्द फांसी कि याचिका पर पटियाला कोर्ट से सुनवाई टली

दिल्ली की16 दिसंबर की वो रात आखिर कौन भूल सकता है। जिस दिन पूरी दिल्ली शर्मसार हुई थी। दिल्ली के मुनिरका स्थित क्षेत्र में 12 दिसंबर 2012 को निर्भया गैंगरेप हुआ था। इसके बाद पूरे देश में इसका विरोध किया गया। आज इस बात को 7 साल हो गए है और हर कोई चाहता है कि इन आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। वहीं आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया के दोषियों को जल्द फांसी की मांग वाली निर्भया की मां की याचिका पर सुनवाई होनी थी जो कि अब टल गई बताया जा रहा है कि अब शीर्ष अदालत के फैसले का इंतजार किया जाएगा।

हर कोई चाहता था कि इन आरोपियों को 16 दिसंबर को ही फांसी दी जाए जिस दिन उन्होंने इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया था। अब जब पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई टल गई है तो 16 दिसंबर को आरोपियों को फांसी मिलेगी ये तय नहीं है।

बता दें कि जब ये कांड हुआ था उस समय दिल्ली के जंतर मंतर, इंडिया गेट पर लोग कैंडल मार्च करने लगे थे। हर कोई दोषियों को सजा दिलाना चाहता है। आज इस बात को 7 साल हो गए हैं और अब दोषियों को फांसी दिलाने कि मांग बड़ गई है।

Related Articles

Back to top button