NEET PG 2021: नीट पीजी, एमडीएस परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी

NBE ने नीट एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऑफिसियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी चेक की जा सकती है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने नीट पीजी, एमडीएस, डीएनबी-पीडीसीईटी सहित अन्य कई मेडिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट पर विभिन्न परीक्षाओं के अनुसार, संभावित तारीखों की लिस्ट अपलोड की है। उम्मीदवार, natboard.edu.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

नीट एग्जाम का शेड्यूल जारी:

वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार, जून 2021 सेशन के लिए डीएनबी/डीआरएनबी फाइनल थ्योरी एग्जाम 24 अगस्त से 27 अगस्त, 2021 तक किया जाना है।

सूचना के अनुसार नीट पीजी परीक्षा 2021 का आयोजन 11 सितंबर, 2021 को किया जाएगा। डीएनबी-पीडीसीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 19 सितंबर, 2021 को किया जाना है। इसके साथ ही, नीट एसएस 2021 परीक्षा 13 और 14 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।

एमडीएस 2022 का आयोजन 19 दिसंबर को:

नीट एमडीएस 2022 का आयोजन 19 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा। एफईटी, एफएमजीई आदि परीक्षाओं की तिथियों की जांच के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस सेक्शन में आगामी एनबीईएमएस परीक्षाओं के शेड्यूल लिंक पर क्लिक करना होगा।

नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2021) की तारीख की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। हालांकि, वेबसाइट पर इसकी तिथि 23 जुलाई को अपडेट की गई है। परीक्षा के तारीख के संबंध में नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था कि हमने 11 सितंबर, 2021 को नीट पीजी परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को शुभकामना भी दी थी। गौरतलब है कि नीट पीजी परीक्षा का आयोजन पूर्व में 18 अप्रैल, 2021 को किया जाना था। लेकिन, देश भर में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। यह घोषणा तब के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन की ओर से की गई थी।

Related Articles

Back to top button