नवाज शरीफ फिर एक मामले में गिरफ्तार, बेटी और भतीजा पहले ही जेल में

पाकिस्तान (Pakistan) की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने चौधरी शुगर मिल घोटाला (Chaudhry Sugar Mills case) मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) को गिरफ्तार कर लिया है | पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका था | एक पाकिस्तानी चैनल के मुताबिक लाहौर (Lahore) ब्यूरो की एक टीम ने कोट लखपत जेल में शुक्रवार की सुबह नवाज शरीफ से मुलाकात की थी | इसके बाद उन्हें फिजिकल रिमांड के लिए अदालत ले जाया गया था | शरीफ अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार के मामले में पहले से जेल में सात साल की सजा काट रहे हैं |

चौधरी शुगर मिल मामले में पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) पहले ही नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज और भतीजे यूसुफ अब्बास को गिरफ्तार कर चुकी है | इन दोनों को 23 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर रखा गया है |

एनएबी ने मुख्य रूप से मरियम पर चीनी मिलों के शेयरों की बिक्री और खरीद की आड़ में मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है | इस तरह से शेयर की खरीद और बिक्री के बाद मरियम नवाज साल 2008 में मिलों की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई हैं | बताया जाता है कि मरियम के पास 1.2 करोड़ से अधिक के शेयर हैं |

गौरलतब है कि इससे पहले भी पाकिस्तानी मीडिया में नवाज से डील की खबरें सामने आई थीं. बता दें कि पाकिस्तान में ब्लड मनी कानून है. इस कानून के तहत अगर दोषी और पीड़ित की बीच समझौता हो जाता है तो दोषी की सजा रद्द हो जाती है. इसमें दोषी पक्ष पीड़ित को डील के हिसाब से तय रकम अदा करता है. इमरान के नेता हिमायूं अख्तर ने डील के पीछे इसी कानून का हवाला दिया है. हालांकि, इमरान सरकार ने ऐसा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है

Related Articles

Back to top button