“मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी शपथ लेता हूँ..” इस बार 30 मई को

बीजेपी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे| शपथ की तारीख 30 मई तय की गई है। नरेंद्र मोदी जब 2014 में प्रधानमंत्री बने थे उसके से वह विदेशी यात्राओं को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस सब को देखते हुए सम्भावना जताई जा रही है कि नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण में विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को भी बुला सकते हैं | नरेंद्र मोदी की जीत पर भी देश विदेश से उनको लोग बधाइयां दे रहे है | इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी नरेंद्र मोदी की जीत पर बधाई दी है |

नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2019 लोकसभा चुनावो में ऐतिहासिक जीत हासिल की है | कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष बैकफुट पर जा खड़ा हुआ है | नरेंद्र मोदी की लहर एक बार फिर आयी और बीजेपी को एक बड़ी जीत देकर गयी | इस समय बीजेपी का हर कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहा है और एक तरफ शपथ ग्रहण की तैयारियां भी शुरू हो जाएगी |

Related Articles

Back to top button