ये तस्वीर एकदम असली है! काशी में गुरु पूर्णिमा पर गुरु की आरती उतारती मुस्लिम महिलाएं!!

धर्म की नगरी काशी अपने गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और हो भी क्यो नही जब काशी में मनाई जा रही गुरु पूर्णिमा महोत्सव की छटा अनोखी और निराली हो | इसका सीधा प्रमाण आज गुरु पूजा में तब देखने को मिला जब नरहरपुरा के पातालपुरी मठ में महन्त बालकदास की आरती उतारने कर लिए मुस्लिम महिला फाउंडेशन की सदस्य और महिलाएं गुरु पूजा करने के लिए मठ पहुँची।

महिलाओ ने बताया गुरु पूर्णिमा महोत्सव मानाने का कारण

मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नाजनीन अंसारी ने बताया कि गुरु शिष्य परम्परा प्राचीन काल से आ रही है और हमारे पूर्वज एक थे | इसी कारण हम लोग धर्म और जाति को भुला कर आज महन्त बालक दास की पूजा करने आये है। वही मठ के महंत बालकदास ने बताया ये मठ रामानन्दाचार्य जी से जुड़ा हुआ है और यहां किसी जाति धर्म को नही माना जाता | कोई भी जाति धर्म का शिष्य यहां आकर गुरु पूजा कर सकता है। यही वजह है कि कई धर्मो के लोग सुबह से यहां गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल हो रहे है।

Related Articles

Back to top button