जब मुस्लिम परिवार में पैदा हुआ नरेंद्र मोदी !

https://youtu.be/IjVY5WcXYt0

यूपी के गोंडा के एक मुस्लिम परिवार ने अपने बच्चे का नाम नरेन्द्र मोदी रखा है | लोकसभा चुनाव के नतीजे से प्रधानमंत्री मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता मे लौटे। उसी वक़्त गोण्डा के वजीरगंज के परसापुर महड़ौर गांव में एक मुस्लिम परिवार में बच्चे ने जन्म लिया। नवजात की माँ मेनाज़ बेगम ने बच्चे का नाम नरेन्द्र मोदी रखने की ज़िद कर ली। उसके ससुर ने भी सहमति ज़ाहिर कर दी | दुबई में नौकरी कर रहे मेनाज़ ने शौहर मुश्ताक से फ़ोन पर रज़ामंदी ली | मेनाज़ बेगम ने डीएम गोण्डा को बकायदा एफिडेविट के साथ पत्र लिखकर रिसिव भी करवा लिया है। अब जल्द ही परिवार रजिस्टर में नवजात बच्चे का नाम नरेन्द्र दामोदर दास मोदी दर्ज कर लिया जाएगा। बच्चे की मां ने बताया कि “23 मई के दिन जब मोदी जी जीत रहे थे तभी मेरे बच्चे का जन्म हुआ | बच्चे के जन्म की बात खुश होकर मैंने दुबई रह रहे अपने शौहर को बताई तो उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आ गए है…फिर हमारे परिवार ने आपस में राय करके बच्चे का नाम नरेंद्र मोदी रखा है…इस बात की हमें खुशी है…और हमारे परिवार व पड़ोसियों को इस पर कोई एतराज नहीं है।”

इस परिवार के मुखिया मोहम्मद इदरिस भी देश के पीएम के नाम पर अपने पोते का नाम रखकर खुश है…उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है उनके पोते को हिंदू परिवार का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी नाम पीएम मोदी की योजनाओं से प्रभावित होकर रखा है और उन्हें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिला है…सौभाग्य योजना के तहत और किसान सम्मान निधि योजना के तहत 4 हज़ार रुपये मिले है। इस परिवार ने परिवार रजिस्टर मे बच्चे का नाम नरेंद्र मोदी रखने के लिए शपथ पत्र भी दे दिया है। जिस पर प्रशासन ने मुहर लगा दी है। एडीओ ने बताया कि एक मुस्लिम परिवार ने अपने बच्चे का नाम प्रधानमंत्री के नाम पर रखने की अनुमति मांगी है व परिवार रजिस्टर में बच्चे का नाम नरेंद्र मोदी दर्ज करने की अपील की है जिस पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button