शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र में नहाने से मना करने पर हत्या

शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के कस्बा झिंझाना में घर के बाहर नहाने का विरोध करने पर गाली गलोज करते हुए घर में घुसकर एक व्यक्ति की आधा दर्जन युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी ।आरोपियों का घर और पीड़ितों के मकान आमने-सामने है । मृतक ने अपने घर में लड़कियां होने का हवाला देते हुए सार्वजनिक तौर से नहाने से मना किया था पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है अभी तक सभी आरोपी फरार हैं

शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के कस्बा झिंझाना के मोहल्ला शाहमुबारिक में यूसुफ ओर इलियाश का घर आमने-सामने है। जहाँ यूसुफ का पूरा परिवार रहता है जबकि इलियास का परिवार दूसरी तरफ रहता है इलियास के घर में वह लोग अपना काम करते हैं जहां रोजाना की तरह इलियास के दो बेटे अपने दोस्तों के साथ सार्वजनिक तौर से नहाते हुए गाली-गलौज कर रहे थे इस बात का यूसुफ ने विरोध किया और कहा कि मेरे घर में जवान बेटियां हैं तुम लोग इस तरीके से सार्वजनिक तौर से नहाते हुए गालियां मत दो पर्दे में नहा लो जाकर इस बात पर सभी आक्रोशित होकर पहले तो यूसुफ के साथ मारपीट की जब युसूफ अपनी जान बचाकर घर मे भागा तो सभी ने तेज धारदार हथियार से युसूफ पर हमला करते हुए उसके घर में जा घुसे और पूरे परिवार के साथ मारपीट की जिसमें उसकी दो बेटियां और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि यूसुफ की हॉस्पिटल ले जाते वक्त उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं घायल मृतक यूसुफ के बेटे समीर का कहना है कि वह लोग घर के बाहर नहा रहे थे तो मेरे पिता यूसुफ ने उनका विरोध किया तो उन्होंने गाली गलौज देते हुए मारपीट शुरू कर दी और हमला करते हुए हमारे घर में घुस गए जिसमें तेज धारदार हथियारों से हम सब के ऊपर और मेरी बहनों के साथ भी मारपीट करते हुए हमला किया ।जिसमें मेरे पिता की मौत हो गई है वही चश्मदीद का कहना है कि सभी ने मिलकर पहले तो यूसुफ के साथ मारपीट की और मारपीट करते जान से मार दिया और फिर बाद में घर पर भी हमला किया जबकि मृतक के भाई जमील का कहना है कि यहां पर आकर इलियास के बेटे उल्टी-सीधी हरकत करते थे जिनका हमारे भाई ने विरोध किया था जिसके बाद उन्होंने पहले मारपीट की और फिर घर में घुसकर हमला करते हुए मेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी

उधर इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि झिंझाना थाना क्षेत्र के कस्बा झिंझाना के मोहल्ला शाहमुबारिक में घर आमने सामने होने पर गालिया देने पर रोकने का विरोध करने पर विवाद में एक युवक की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है। हत्या के पीछे गाली देने का विरोध बताया जा रहा है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है । कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button