इस बार MCD चुनाव में क्यों हुई वार्ड की संख्या में गिरावट, जानिए क्या है कारण।

इस बार MCD चुनाव में क्यों हुई वार्ड की संख्या में गिरावट, जानिए क्या है कारण।

दिल्ली नगर निगम के चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. सभी प्रत्याशी 7 से 14 नवंबर के बीच अपना नामांकन कर सकते हैं. वहीं 19 नवंबर नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तारीख होगी. 4 दिसंबर को वोटिंग होगी, और 7 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी. वोटिंग सुबह 8 से शाम साढ़े 5 बजे तक की जाएगी.

इस बार एमसीडी चुनाव में वार्डों की संख्या कम कर दी गई है. इससे पहले 272 वार्ड में चुनाव हुए थे. लेकिन, परिसीमन के बाद वार्ड की संख्या कम हो गई है. इस बार चुनाव 250 वार्ड में होंगे. इसमें से 42 को एससी के लिए अरिक्षित किया गया है.

इनमें से भी 21 सीट एससी महिलाओं के लिए रिज़र्व रखी गई हैं. वहीं महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीट रिज़र्व हैं. दिल्ली नगर निगम में कुल 104 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 1 जनवरी 2022 तक 1,46,73,847 वोटर्स हैं. इनमें से 79,86,705 पुरुष और 66,86,081 महिला मतदाता हैं और ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या 1061 हैं. चुनाव की तारीख का एलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में तत्काल प्रभाव से अवैध होर्डिंग्स और पोस्टर हटाए जाएंगे. इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर पाबंदी रहेगी.

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज