राम मंदिर निर्माण के लिए मुलायम सिंह की बहू ने दिया इतने का चंदा

उत्तर प्रदेश, राम मंदिर निर्माण के लिए हर हाथ चंदा दे रहा है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव ने राम मंदिर निर्माण के लिए जंदा दिया है. अर्पणा ने मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपए दान किए हैं.

अर्पणा यादव का कहना है कि राम भारत के चरित्र संस्कार और सभी की आस्था का केंद्र है. हमें लगता है कि हर भारतीय को मंदिर के लिए दान देना चाहिए. इसलिए मैंने भी दिया है.
मंदिर निर्माण के लिए चंदा की काम तेजी से चल रहा है.

ये भी पढ़े – राममंदिर निर्माण का कार्य पहुंचा कहां तक और जानें अब तक दान में मिला कितना चंदा.. ?

अलग-अलग तरह की टोलियां राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इक्टठ्ठा कर रही हैं. प्रबंधन के बनाए गए ट्रस्ट चंदा इकट्ठा कर रहा है. आम आदमी इस मंदिर के लिए दिल खोलकर दान कर रहा है. जानकारी के मुताबिक अब तक मंदिर निर्माण के लिए 1500 करोड़ का चंदा इकट्ठा हो चुका है.

राम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के लिए एक जनसंपर्क और योगदान अभियान का आयोजन कर रहा है. जो 15 जनवरी से शुरू हुआ था और यह 27 फरवरी तक चलेगा.

Related Articles

Back to top button