ढोल नगाड़ों संग लहराई गईं तलवारें ! मुहर्रम जुलूस में युवकों ने किया हंगामा; पुलिस ने लिया एक्शन, देखें वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां मुहर्रम से पहले निकाले गए छठी के जुलूस में युवकों ने नंगी तलवारें लहराईं। यह घटना फरधान थाना क्षेत्र के अग्गरबुजुर्ग गांव की है। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ और लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दिखाई सख्ती

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद फरधान पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने वीडियो की जांच कर चार युवकों की पहचान की और उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अधिकारियों ने साफ किया कि ऐसे मामलों में कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

मुहर्रम के जुलूसों में पहले भी हो चुके हैं हादसे

यह पहला मामला नहीं है जब मुहर्रम के जुलूस के दौरान सुरक्षा नियमों की अनदेखी सामने आई हो। महज एक सप्ताह पहले बिहार के सासाराम में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया था। ताजिया जुलूस के दौरान वह 18000 वोल्ट की बिजली की तारों के संपर्क में आ गया, जिससे 10 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

हादसे के बाद लोगों का फूटा गुस्सा

सासाराम हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने डेहरी-रोहतास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी की। स्थानीय लोगों का आरोप था कि बिजली विभाग को पहले ही जुलूस की सूचना दे दी गई थी, बावजूद इसके बिजली की सप्लाई बंद नहीं की गई। लोगों ने इसे विभाग की गंभीर लापरवाही करार दिया।

कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

इन घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में मुहर्रम के जुलूसों को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ने अपील की है कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों से बचें।

Related Articles

Back to top button