शिवराज सिंह चौहान चौथी बार बने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश में अब फिर एक बार बीजेपी सरकार बना चुकी है। मध्यप्रदेश में अटकलों के बीच एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। गवर्नर लालजी टंडन की मौजूदगी में शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और मुख्यमंत्री थे कमलनाथ। लेकिन अब मध्य प्रदेश को फिर एक बार अपने पुराने सीएम मिल गए हैं।

हालांकि मध्यप्रदेश कि जनता ने इस बार बीजेपी को नकार दिया था, और कांग्रेस की सरकार को वोट दिए थे। वही कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा पासा पलटा दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इतना ही नहीं कांग्रेस के 22 विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए जिसके कारण मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई। सुप्रीम कोर्ट तक मध्य प्रदेश का मामला गया और सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट करने की बात सामने रखी। फ्लोर टेस्ट से पहले ही कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। वही शिवराज सिंह चौहान ने फिर एक बार मध्य प्रदेश में सरकार बना ली और चौथी बार मुख्यमंत्री बने।

Related Articles

Back to top button