Ravi kishan ने गिनाई काव्यपाठ में सरकार की उपलब्धियां

गोरखपुर महोत्सव के पहले दिन मंगलवार को काशी मुक्ता मंच के स्थानीय कलाकारों द्वारा चौरी चौरा कांड पर आधारित फरवरी चार,1922 का मंचन किया ।

बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद रवि किशन(ravikishan) ने कलाकारो की प्रस्तुति की सराहना की और कलाकारों का हौसला भी बढ़ाया ।

रवि किशन(ravikishan) ने कहा कि स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा अद्भुत है।

ऐसा मंचन किया मानो उस क्रान्ति का वास्तविक दृश्य सामने हो।

एक एक कलाकारों ने वास्तविक अभिनय किया।यह एक ऐतिहासिक मंचन है।

यह गोरखपुर ही नहीं देश और विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगा।

इसे राज्य और केंद्र सरकार की डाक्यूमेंट्री में भी शामिल कराने का प्रयास करूँगा।

इससे लोक परम्पराओ और भारतीय संस्कृति को और बढ़ावा मिलेगा ।

साथ ही लोगों को वास्तविक इतिहास जानने का मौका भी मिलेगा।

जल्द ही चौरी चौरा कांड का शताब्दी वर्ष भी मनाया जाएगा।

कलाकारों ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव में क्षेत्रीय और स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है।

वह हम कलाकारों के लिए स्वर्णिम अवसर है।

यह भी पढ़ेंः Gorakhpur महोत्सव की शाम गायिका मैथिली ठाकुर के सुरों से सजेगी

और इस अवसर पर फिल्मो के सुपर स्टार रवि किशन जी की उपस्थिति हम कलाकारों के लिए सबसे बड़ा उपहार है।

रविकिशन(ravi kishan) ने काव्यपाठ में गिनाया सरकार की उपलब्धियां-

इस दौरान एक अभिनेता का रूप दर्शकों को देखने को मिला।

साथ ही कलाकारों ने रवि किशन के मंच साझा करने पर प्रसन्नता जाहिर की ।

अपने काव्य पाठ में सांसद ने केंद्र व प्रदेश द्वारा किये विकास कार्यो की तरफ सबका ध्यान आकर्षित कराया।

चाहे वह चिकित्सा के क्षेत्र में नए किर्तिमान स्थापित कर रहा एम्स हो, पिपराईच चीनी मिल हो, फर्तिलाइज़र हो सबकी चर्चा की।

गोरखपुर रेल यातायात, बस यातायात ,हवाई सब में पहले से कई गुना बेहतर हो गया है।

प्रदेश के चिड़ियाघरो में गोरखपुर चिड़ियाघर की अपनी अलग विशेषता है।

रामगढ़ताल की सुंदरता,गोरखनाथ मंदिर का दृश्य ,राप्ती नदी के घाट ये सब गोरखपुर को प्रदेश ही नहीं देश में प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में शामिल करते है।

पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।गोरखपुर पर्यटन ,उद्योग,रोजगार,फिल्म शूटिंग के हब के रूप में उभर रहा है।

वर्तमान में कई हजार करोड़ की परियोजनाएं अभी चल रही है।आने वाले समय में हम नया गोरखपुर देखंगे।

Related Articles

Back to top button