मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर पन्ना में शुरू होगा कृषि महाविद्यालय

मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री के निर्देश पर पन्ना में शुरू होगा कृषि महाविद्यालय, इसी सत्र में शुरू होंगी कक्षाएँ

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पन्ना में गत 02 नवम्बर को दिये गये निर्देशों का पालन शुरू हो गया है। इसी शैक्षणिक-सत्र से पन्ना में कृषि महाविद्यालय के संचालन और बीएससी (कृषि) के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएँ शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है। शीघ्र ही पन्ना में कृषि महाविद्यालय शुरू हो जाएगा। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को जिले के ग्राम लक्ष्मीपुर पहुँच कर कृषि महाविद्यालय की व्यवस्थाओं और विधिवत कक्षा संचालन के लिये जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कृषि महाविद्यालय में कक्षा अध्ययन-अध्यापन, प्रयोगशाला, लायब्रेरी, खेल मैदान और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर मिश्र ने बताया कि महाविद्यालय को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र के पुराने भवन में 15 दिवस में प्रथम वर्ष की कक्षा संचालन के लिये सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने बताया कि पन्ना में कृषि महाविद्यालय का शुभारंभ स्थानीय विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ ही कृषि क्षेत्र में कॅरियर बनाने का भी अवसर प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज