कोरोना के सबसे अधिक सक्रिय मामले भोपाल में….

भोपाल, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होने के बीच राज्य में सबसे अधिक सक्रिय मामले भोपाल जिले में हैं।


राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामले 3219 हैं, जिनमें से सबसे अधिक 886 भोपाल जिले में हैं। इसके बाद इंदौर जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 516 है। सक्रिय मामलों की संख्या के लिहाल से जबलपुर जिला 287 प्रकरणों के साथ तीसरे स्थान पर है।

बैतूल जिले में 174 मरीजों का इलाज (सक्रिय मामले) चल रहा है। वहीं ग्वालियर जिले में सक्रिय मामले मात्र 79 हैं। राज्य में सभी 52 जिलों में सक्रिय मामले हैं, हालाकि राहत की खबर है कि इनकी संख्या दहाई अंकों में ही है।


बुलेटिन के अनुसार कल कोरोना संक्रमण के 228 नए मामले आए और भोपाल तथा दमोह जिले में एक एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु दर्ज की गयी। सबसे अधिक कोरोना संक्रमित भोपाल जिले में 81 मिले हैं। जिले में अब तक 42252 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 606 लोगों की मृत्यु हुयी है। हालाकि इनमें 40760 व्यक्ति संक्रमण को परास्त करने में सफल रहे और 886 लोगों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े – सिक्किम में सामने आये कोरोना के इतने मामले


इसके अलावा इंदौर जिले में 23 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 57338 तक पहुंच गयी है और कुल 924 लोगों की जान गयी है। कुल में से 55898 स्वस्थ हो चुके हैं और 516 का इलाज चल रहा है। इसके अलावा जबलपुर में 13, ग्वालियर में 07, सागर में 07, खरगाेन में 01 और बड़वानी में 10 नए मामले सामने आए है। शेष जिलों में भी नए मामले मिले हैं, लेकिन उनकी संख्या अपेक्षाकृत कम है। कुल 52 में से 11 जिलों में कल एक भी नया मामला नहीं मिला है।


राज्य में अब तक 67,468 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहले चरण की खुराक दी जा चुकी है। वैक्सीनेशन का कार्य 16 जनवरी को प्रारंभ हुआ था और पहले चरण में राज्य में 4,16,000 के आसपास कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन की खुराक दिए जाने की योजना है। राज्य में कोरोना संक्रमण का पहला मामला पिछले वर्ष 20 मार्च को जबलपुर जिले में प्रकाश में आया था।

Related Articles

Back to top button