महाराष्ट्र में फिर से अधिक कोरोना मामले

देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान फिर से 6,000 से अधिक नये मामले सामने आये जो पूरे देश में सर्वाधिक है।
इस दौरान सक्रिय मामलों में 399 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या मंगलवार को बढ़कर 53,512 पहुंच गयी।
राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 6,318 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,12,412 पहुंच गयी है। इससे पहले सोमवार को 5,210 मामले, रविवार को 6,971 मामले, शनिवार को 6,281 नये मामले तथा शुक्रवार काे 6,112 मामले सामने आये थे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 5,868 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 20 लाख के पार 20,05,850 हो गयी है तथा सबसे अधिक 51 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 51,857 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 94.95 फीसदी पर पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 2.45 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण इसकी चपेट में आने के बाद कुल स्वस्थ होने वाले और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button