“नीले ड्रम में पैक कर दूंगी..”, पत्नी की धमकी से सदमे में पति.. डरा-सहमा पहुंचा थाने, कहा – ‘उसका प्रेमी मुझे..’

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश — मेरठ में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड की गूंज अभी थमी नहीं थी कि मुरादाबाद में भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को दहशत में डाल दिया है। मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने उसके मेल-जोल पर पाबंदी लगाई तो मुरादाबाद में मेरठ जैसी वारदात होने में देर नहीं लगेगी। इस धमकी के बाद पीड़ित पति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

बदला-बदला नजर आ रहा है पत्नी का व्यवहार

पीड़ित फैक्ट्री कर्मचारी का कहना है कि उसका निकाह 18 साल पहले मोहल्ले में रहने वाली एक युवती से हुआ था। दोनों की दो बेटियां भी हैं और पहले सब कुछ सामान्य था। लेकिन हाल ही में पत्नी के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया है। वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगी है और घर में कलह का माहौल बना रहता है।

दूसरे समुदाय के युवक से रिश्तों का आरोप

पति ने बताया कि उसे जानकारी मिली है कि जब वह काम पर जाता है, तब उसकी गैर-मौजूदगी में एक दूसरे समुदाय का ऑटो चालक युवक उसकी पत्नी से मिलने घर आता है। जब उसने इसका विरोध किया तो पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसे धमकाना शुरू कर दिया। उसने मझोला थाने में इसकी शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने सिर्फ दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।

ऑटो चालक ने घर आकर की मारपीट

आरोप है कि 30 अप्रैल को ऑटो चालक अपने चार साथियों के साथ पीड़ित के घर आया और उसके साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। इस वारदात ने पति को गहरे सदमे में डाल दिया है।

पत्नी ने दी ‘नीले ड्रम’ में पैक करने की धमकी

पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने खुलकर धमकी दी है कि अगर उसने मेल-जोल पर रोक लगाने की कोशिश की या ऑटो चालक को घर आने से रोका, तो वह उसे अपने प्रेमी के साथ मिलकर “नीले ड्रम में पैक कर देगी”। उसने कहा कि मुरादाबाद में मेरठ जैसी घटना दोहराने में उसे देर नहीं लगेगी।

पुलिस जांच में जुटी, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मझोला थाना प्रभारी आर.पी. शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button